उत्तराखण्ड
किच्छा : एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने शराब की दुकानों में की छापेमारी,दुकानदारों में मचा हड़कंप…
डीएम उधम सिंह नगर उदय राज सिंह के निर्देश पर आज किच्छा के उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिस्र द्वारा शराब की दुकानों का औचक निरिक्षण किया गया। जिससे शराब संचालित कर रहे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र द्वारा शराब की दुकानों का स्टॉक रजिस्टर चैक किये गये और शराब की बिक्री निर्धारित रेटो पर की जा रही है या नहीं इसकी जानकारी ली गई। इसमें
शहर में संचालित दुकान अनुज्ञापी नवीन तिवारी निवासी हल्द्वानी और मुन्ना सिंह निवासी आनन्दपुर में निर्धारित दरों से अधिक रेटों पर बियर व शराब की बोतलों की बिक्री कार्टर पकड़ा तथा इनके स्टॉक रजिस्टर की जांच में रजिस्टर में स्टॉक मेंटेन नहीं पाया गया। जिसपर स्टॉक रजिस्टर को सीज करने की कार्यवाही की गई, साथ ही अनियमितताओं की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों व सम्बंधित विभाग को प्रेषित कर दी गयी है।
उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आज शराब की दुकानों का औचक निरिक्षण किया गया था। कई दुकानों पर निर्धारित दरों से अधिक रेटो पर शराब और बियर की बिक्री की शिकायते मिल रही थी। जिस पर यह कार्यवाही की गई है। आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।