उत्तराखण्ड
कोविड के नियमों का ध्यान रखते हुए व्यवसाई वीरेंद्र चड्डा के आवास पर मनाई गई लोहड़ी…
कोविड-19 के बीच हल्द्वानी में लोहड़ी के पर्व को मनाया गया, इस दौरान हल्द्वानी शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नैनीताल के प्रभारी विरेंद्र चड्डा के आवास पर लोहड़ी का पर्व कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने लोहड़ी जलाई और एक दूसरे को बधाई भी दी, इस मौके पर वीरेंद्र चड्डा ने कहा की उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा लोहड़ी के पर्व को बड़े पैमाने पर मनाया जाना था, लेकिन कोविड-19 से इस बार सीमित संख्या में लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है।
उनका कहना है कि फसल कटने के बाद पंजाब और पूरे देश में लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है, जिसमें सारी बुराइयां लोहड़ी के साथ जल जाती है और लोग अच्छाइयों को अपने अंदर लाते हैं, इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस पब्लिसिटी अध्यक्ष सुमित हृदेश ने कहा की भले ही हमारे देश में कोविड-19 की महामारी चल रही हो, लेकिन लोग अपने घरों में नियमों का पालन करते हुए लोहड़ी, मकर संक्रांति और उत्तरायणी के पर्व मना रहे हैं, वही इस दौरान वीरेंद्र चड्डा के परिवार से उनके भाई हरविंदर सिंह चड्ढा, सीए रमनदीप, तरनदीप सिंह चड्ढा, मनिंदर कौर, रविंदर कौर, सीए परिनीत चड्डा, हर वंदना, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित जोशी, प्रयाग दत्त भट्ट, अमरजीत कौर, मैवान सिंह आदि लोग मौजूद रहे। जिन्होंने एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी।