Connect with us

उत्तराखण्ड

बच्चों को रखें ऑनलाइन गेम से दूर… हो सकता है ये खतरा, नैनीताल पुलिस ने चलाया अभियान…..

ऑनलाइन फ्रॉड से बच्चों को बचाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करना जरूरी है,और इस बात को अब नैनीताल पुलिस की ओर से अभियान चलाकर लोगों को बताया जा रहा है। दरअसल ऑनलाइन क्लास के चलते अभिभावकों की ओर से बच्चों को फोन दिया जाना अब खतरनाक बन चुका है। बाहरी राज्यों में सामने आ रहे मामलों के बाद पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर परिजन बच्चों को मोबाइल देते हैं तो उसकी सिम निकाल दें। जिससे वाईफाई से कनेक्ट करके इंटरनेट चलाने दिया जा सकता है साथ ही पुलिस ने अभिभावकों को बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखने को कहा गया है।

वहीं लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के दायरे और इसके नए तरीकों ने सब को चिंता में डाल दिया है जिसके बाद पुलिस अब लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है। नैनीताल की एसएसपी प्रिति प्रियदर्शनी ने जिले में बढ़ रहे साइबर क्राइम को ख़त्म करने के लिए लोगों को जागरुक रहने के लिए कहा है। साथ ही लोगों को बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग से बचाने को कहा गया है। आपको बता दें कि इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग के जरिए भी काफी सारे फ्रॉड देखने को मिल रहे हैं लेकिन लोग इसके बावजूद भी लापरवाह बने हुए हैं। जिसके बाद अब पुलिस अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]