आध्यात्मिक
केदारनाथ- (अच्छी ख़बर) अब श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा केदार के दर्शन, खोल दिया गया गर्भगृह
अच्छी खबर केदारनाथ धाम से श्रद्धालुओं के लिए है, श्रद्धालु अब केदारानाथ मंदिर में गर्भगृह के दर्शन कर पायेगें। केदारनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए आज से अच्छी खबर है, अब जो श्रद्धालु भगवान केदारनाथ में आकर भगवान केदारनाथ के दर्शन कर सभामण्डप से कर पाते थे, अब ऐसा नहीं होगा और श्रद्धालु गर्भगृह में जाकर शिवलिंग के स्पर्शकर दर्शन कर पायेगें।
तीर्थ पुरोहितों के आक्रोश के सामने झुकी मंदिर समिति, आपको बताते चले कि तीन सप्ताह पहले मंदिर समिति ने गर्भगृह के भीतर जाने पर अस्थाई तौर पर रोक लगायी थी। देश विदेश के श्रद्धालु सभामण्डप से ही भगवान केदार के दर्शन कर लौट रहे थे, मंदिर समिति द्वारा ये बताया गया कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया हैं, जबकि द्धितीय चरण की यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 15 हजार से उपर नहीं जा रही है। इस पर तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज कर आक्रोष जाहिर किया।
जिससे आज मंदिर समिति को अपना फैसला वापस लेना पड़ा और अब जो भी श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए बाबा के दरवार में जायेगा वह अब गर्भगृह में दर्शन कर पूजा अर्चना कर पूर्ण्य प्राप्त कर सकेगा। आपको बताते चले कि बुधवार को मंदिर समिति के अध्यक्ष केदारनाथ धाम गए थे, जिस पर तीर्थ समाज के लोगों ने उनसे बातचीत की और आपत्ति दर्ज कराते हुए गर्भ गृह के दर्शन को लेकर नोंक झोक भी हो गयी। मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारा इस बात को मान लिया गया और गर्भगृह में दर्शन पूजा की अनुमति दे दी गयी। अब श्रद्धालु भगवान केदार के स्वंयभूॅ लिंग के दर्शन कर पायेगें।