उत्तराखण्ड
काशीपुर- अंडर-19 क्रिकेटर रक्षित ने अपने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से दिलाई उत्तराखंड को जीत
काशीपुर के रहने वाले उभरते क्रिकेट के खिलाड़ी रक्षित रोहि ने एक बार फिर से अपने शहर के साथ ही पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। रक्षित ने कूच बिहार ट्रॉफी में आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड की टीम को विजयी बनाया है, रक्षित रोहि ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए अपने होम ग्राउंड काशीपुर में आयोजित 4 दिवसीय कूच बिहार ट्राफी के रोमांचक मैच के दौरान हिमांचल प्रदेश की टीम को 2 विकेट से हरा दिया,
पहली पारी में रक्षित ने 4 विकेट लेने के साथ ही टीम के लिए महत्वपूर्ण 38 रन भी बनाए, वहीं दूसरी पारी में रक्षित की टीम के 8 विकेट गिर गए थे, और उन्होंने बावजूद इसके अपने धैर्य का परिचय देते हुए रक्षित और उनके साथी ढिल्लो ने पारी को संभाला, जिसमें रक्षित ने नाबाद 40 रन बनाकर टीम को मैच जिताया, कूच बिहार ट्रॉफी काशीपुर में आयोजित की गई थी, जो कि 4 दिवसीय होती है,
जिसमें उत्तराखंड अंडर-19 की टीम से खेलते हुए रक्षित रोहि ने शानदार आलराउंडर प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतरे, रक्षित रोहि काशीपुर के रहने वाले हैं, इनके पिता का नाम रविराज सिंह है, बताया जा रहा है कि रक्षित के कंधे में चोट भी लगी थी, बावजूद उसके रक्षित ने अपने होम ग्राउंड पर अच्छा प्रदर्शन किया, ऐसे में भविष्य में होने वाले अन्य प्रतियोगिताओं के लिए रक्षित का आत्मविश्वास और बड़ा गया है।