उत्तराखण्ड
जीजा-साले ने किया यह कारनामा, सीसीटीवी की नज़र से नहीं बच पाए…पुलिस ने भेजा जेल…
जीजा-साले का रिश्ता भी कुछ अलग ही होता है। आज हम आपको ऐसे जीजा-साले के कारनामों से वाकिफ कराते हैं, जो पैसेवर व शातिर चोर हैं, जीजा सालों ने अब तक पता नहीं कितनी तिजोरियों का खंगाला है।
देहरादून के रायपुर में पिछले दिनों लाखों रुपए की कीमत के सोने और चांदी की ज्वेलरी चोरी हुई थी। इस चोरी का खुलासा रायपुर थाना पुलिस द्वारा किया गया, पुलिस द्वारा जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनका एक साथी फरार है। जीजा-साले के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष दिलवर नेगी ने बताया कि एमडीडीए कॉलोनी में लगभग एक साल से बंद घर में इन शातिर चोरों द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया था। घर की मालकिन पेशे से भोपाल एम्स में डॉक्टर है, जिसने अपनी गैरमौजूदगी में घर की साफ सफाई के लिए एक नौकरानी रखी थी, जोकि हफ्ते में एक बार घर की साफ सफाई किया करती है। बीते 14 जुलाई को जब नौकरानी घर की सफाई करने आई तो उसने देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं, अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपयों की ज्वेलरी चोरी कर ली गई।
जिसके बाद पुलिस को इस चोरी की सूचना दी गई, रायपुर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद लेकर व मुखबिर की सूचना को आधार बनाकर चोरी की घटना में शामिल दो अभियुक्त राहुल कुमार व बॉबी कुमार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक अभियुक्त पवन कुमार अभी भी फरार चल रहा है।
पुलिस की सूचना के आधार पर यह शातिर चोर दिन में फेरीवाला बनकर रिहायशी कॉलोनियों के बंद घरों को चिन्हित करने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, पुलिस की गिरफ्त में जीजा-साले आखिर आ ही गए। आपको बता दें, पकड़े गए दोनों अभियुक्त मूल रूप से पंजाब के हैं, जो हाल में देहरादून रहा करते हैं।
जानकारी के अनुसार इस तरह के शातिर चोर बड़े शहरों के रिहायशी कॉलोनियों में रेकी करने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। साथ ही पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके गैंग के अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा सके।