उत्तराखण्ड
चाची निकली 420… फर्जी दस्तावेज़ बनाकर हड़पना चाहती थी किसान भतीजे की जमीन।
कई बीघा जमीन की रजिस्ट्री कर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, यह मामला हरिद्वार के ज्वालापुर थाने का है, जिसमे 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा लिया है।
यूं तो उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद जमीन की खरीद फरोख्त मामले तेजी से बढ़ने लगे, पहाड़ो से लेकर मैदान तक भू-माफियाओं ने विवादित जमीनों पर अपना शिकंजा कसा हुआ है। बात करें हरिद्वार के ज्वालापुर की तो जिसमें फर्जी दस्तावेजों को लगाकर बड़ा खेल चल रहा था, पुलिस के अनुसार पथरी धनपुरा निवासी शीशराम पुत्र बारू ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि वह पेशे से किसान है, जिसकी मुस्तफाबाद पथरी में कृषि की जमीन है। इस जमीन पर वह पिछले 70 सालों से काबिज है। आरोप है कि तीन फरवरी 2020 में उसकी चाची कांति देवी ने अपने साथ 12 लोगों की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री भी करवा ली। खतौनी में जमीन मालिक के ही नाम थी, अगर फर्जीवाड़े का भांडा नही फूटता तो ज़ाहिर सी बात है, एक समय बात फर्जी पेपरों के आधार पर खतौनी भी चढ़ जाती।