उत्तराखण्ड
पिता द्वारा बच्चे को फोन देना पड़ा भारी, हुई हजारों की ठगी, पढ़िए आप भी… रहें सावधान।
शातिर साइबर ठग इन दिनों नए-नए तरीकों से आम आदमी को अपनी ठगी के जाल में फसाना चाह रहें हैं। मामला काशीपुर का है जहां एक युवती ने 12 साल के बच्चे को डरा धमका कर उससे वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लीलता करते हुए वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर ली।
जिसके बाद उस अश्लील वीडियो को यूट्यूब व अन्य सोशल साइट्स पर अपलोड करने को लेकर ब्लैकमेल करने लगी, धमकी देने के बाद युवती के साथियों ने बच्चे के पिता से 11हजार रूपये भी हड़प लिए। बच्चे के पिता ने तंग आकर कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच गहनता के साथ कर रही है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार काशीपुर के कुमाऊं कॉलोनी का रहने वाला पीड़ित ने बताया की 28 जून को उसका मोबाइल उनके पुत्र के पास था, इस दौरान एक युवती ने वीडियो कॉल कर पुत्र को डरा धमका कर उसके द्वारा अश्लील वीडियो बनवाया गया। युवती ने पीड़ित के बच्चे का अपहरण करने और उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
कुछ समय बाद उनके मोबाइल में अन्य नंबर से फोन आया, फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह यूट्यूब चैनल नई दिल्ली से बोल रहा है। उनके यूट्यूब चैनल पर अश्लील वीडियो अपलोड हुआ है, यह वीडियो सार्वजनिक करना है या रोकना है, पीड़ित पिता से वीडियो को सार्वजनिक ना करवाने के नाम पर अब तक ठगों द्वारा हजारों रुपए हड़पे जा चुके हैं।