उत्तराखण्ड
बड़ी ख़बर- मुख्य सचिव ने भी माना राज्य में हो रहा है अवैध खनन, कार्रवाई को लेकर कही यह बात।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बाद अब राज्य के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने भी प्रदेश में अवैध खनन होने की बात को स्वीकारा है और इसे रोकने के संबंध में उन्होंने एक पत्र भी लिखा है, मुख्य सचिव एसएस संधू ने पत्र लिखते हुए कहा की राज्य के अंदर खनिजों और अवैध भंडारण की गतिविधियों को रोकने के लिए अक्सर शासन समय समय पर कार्रवाई करता है, लेकिन लगातार लंबे समय से अवैध खनन और भंडारण के मामले सामने आ रहे हैं, जो की एक बड़ी लापरवाही साफ तौर से देखने को मिल रही है। अवैध खनन के साथ ही अवैध भंडारण की गतिविधियों को रोकने को मुख्य सचिव द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, मुख्य वन संरक्षक, सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ ही महानिदेशक भूतत्व देहरादून और अन्य इकाइयों को पत्र लिखते हुए कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
ऐसे में अवैध खनन को लेकर राज्य सरकार की पोल खुलती नजर आ रही है, क्योंकि मुख्य सचिव खुद मान रहे हैं कि राज्य के अंदर तेजी के साथ अवैध खनन और भंडारण हो रहा है, जिसे रोकना बहुत जरूरी है इससे पहले भी उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश में खनन के पट्टे गलत तरीके से दिए जाने और अवैध खनन के मामले में राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए थे और अब मुख्य सचिव एसएस संधू ने पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में तेजी के साथ अवैध खनन और भंडारण हो रहा है जिसे रोकना बहुत जरुरी है।।