उत्तराखण्ड
आईपीएस नीलेश आंनद भरणे ने संभाला डीआईजी कुमाऊँ का पदभार…
वरिष्ठ आईपीएस नीलेश आनंद भरणे ने आज कुमाऊँ के डीआईजी का चार्ज ग्रहण किया, वही चार्ज लेने के बाद डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा की सीमा सुरक्षा के साथ ही बढ़ते नशे के कारोबार को खत्म करने, वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ की जाएगी।
साथ ही पर्यटन नगरी नैनीताल और अन्य जगहों की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर फोकस किया जाएगा, साथ ही पुराने लंबित पड़े मामले और विवेचनाओं में तेजी लाई जाएगी। जमीन से जुड़े विवादों को भी जल्द से जल्द निपटाने के लिए एसआईटी को निर्देश दिए जाएंगे। नीलेश आनंद भरणे प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में से एक माने जाते है।