उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: डेमोग्राफी चेंज मामले में फर्जी डॉक्यूमेंट की जांच तेज, कई प्रमाणपत्र निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू : एडीएम
हल्द्वानी: नैनीताल जिले में फर्जी दस्तावेजों के मामलों की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने जांच की रफ्तार और तेज कर दी है। सभी तहसीलों में एसडीएम स्तर पर टीमों द्वारा प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों की गहन पड़ताल की जा रही है।
डेमोग्राफी चेंज को लेकर एडीएम नैनीताल विवेक राय ने बताया कि अब तक 48 स्थायी निवास प्रमाणपत्र निरस्तीकरण की प्रक्रिया में हैं, जबकि 12 प्रमाणपत्रों को री-चेक किया जा रहा है। इसके अलावा 60 स्थायी निवास प्रमाणपत्रों में गंभीर विसंगतियाँ पाई गई हैं, जिनकी जांच जारी है।
प्रमाणपत्रों के साथ-साथ राशन कार्डों की भी व्यापक जाँच की जा रही है। प्रशासन को अब तक 900 से अधिक ऐसे राशन कार्ड मिले हैं, जिनमें अनुचित तरीके से राशन बनवाकर पात्र लोगों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा था। ऐसे सभी राशन कार्डों को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों के अनुसार आधार कार्ड और राशन कार्ड के दुरुपयोग पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ न उठा सके।
प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और फर्जी दस्तावेज तैयार करने या इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।





