उत्तराखण्ड
अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य जागरूकता सप्ताह पर सम्मानित किए गए बच्चे, दिया ये ईनाम…
हल्द्वानी में आज अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य जागरूकता सप्ताह के अवसर पर, नैनीताल पुलिस की ओर से बीते 22 जून से 10 जुलाई 2021 तक फेसबुक पर ऑनलाईन पेटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता की थीम नशे के प्रति जनता को जागरूक करना था। वहीं इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कुल 552 छात्र एवं छात्राओं की ओर से पेटिंग एवं स्लोगन के माध्यम से प्रतिभाग किया गया था। जिसके बाद पेटिग, स्लोग्न प्रतियोगिता को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चन्द्र के द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन कर पेटिग, स्लोग्न विजेताओं की घोषणा की गई।
वहीं आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के द्वारा पेंटिग, स्लोगन, फेसबुक पर ज्यादा कमेंट और लाइक पाये जाने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुलिस बहुउददेशीय भवन हल्द्वानी में प्रशस्ति पत्र और पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा बनायी गयी बेहतरीन पेंटिंग, स्लोगन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा सराहना और उज्जवल भविष्य की कॉमना की गयी। साथ ही बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया।