उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : रामपुर रोड में हुआ भीषण सड़क हादसा,सोनिया एवं आशु समेत मासूम बच्चा हुआ घायल…

हल्द्वानी के रामपुर रोड पर शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। देवलचौड़ से पंचायतघर की ओर जा रहे एक ई-रिक्शा को तेज रफ्तार कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ई-रिक्शा सवार दो महिलाएं और एक नन्हीं बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार का चालक ओवरटेक करने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठा और ई-रिक्शा को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ने पास में चल रही एक अन्य कार को भी रगड़ दिया। दूसरी कार के चालक राजेंद्र ने बताया कि हादसा तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ।
हादसे में घायल सोनिया त्यागी, आशु त्यागी और एक मासूम बच्ची को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल तीनों का अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सामान्य कराया और हादसे के दोषी वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।







