Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: एशियन फेंसिंग प्रतियोगिता का समापन, इंडिया बनी चैंपियन

हल्द्वानी: गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित एशियन फेंसिंग प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य, कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान विजेता टीम इंडिया और उपविजेता इराक सहित अन्य देशों के खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता भी दोहराई गई।

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार लगातार प्रदेश में खेलों के विकास के लिए कार्य कर रही है। देहरादून से लेकर हल्द्वानी तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे देश-विदेश में उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकें।

वहीं, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि पहली बार हल्द्वानी में राष्ट्रीय स्तर की फेंसिंग प्रतियोगिता देखने को मिली है, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार और निजी स्तर पर खेल सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है और खिलाड़ियों को हर प्रकार की मदद उनके स्तर से भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]