उत्तराखण्ड
एकता और भाईचारे का संदेश देती है भारत जोड़ो यात्रा: यशपाल आर्य
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में चल रही है उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं सदन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भारत जोड़ो यात्रा में सवाई माधोपुर से राहुल गांधी के साथ हाथ मिलाकर यात्रा मे आगे बड़े नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा भारत जोड़ो यात्रा देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने वाली यात्रा है उन्होंने कहा राहुल गांधी देश को जोड़ने के लिये निकले है, यह यात्रा एक ऐसा जनांदोलन है जिसका नेतृत्व करोड़ों भारतीय कर रहे हैं देश के अंदर इस समय लोगों के अंदर आपस में नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है धर्म और मजहब के नाम पर एक दूसरे को लड़ाने का काम हो रहा है ऐसे में प्यार और एकजुटता का संदेश लेकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई है जो कि श्रीनगर में जाकर समाप्त होगी ऐसे में हम सब का कर्तव्य है कि राहुल गांधी की इस यात्रा में हम सब जोड़कर देश की एकता और अखंडता को मजबूत करें तभी जाकर देश में एकता और भाईचारे स्थापित होगा।