उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार ने पेश किया 10 सूत्रीय विजन
हल्द्वानी: नगर निगम मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार ने आज पत्रकार वार्ता में अपना 10 सूत्रीय विजन जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हल्द्वानी को एक स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर बनाना है। मनोज कुमार ने कहा कि वे समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने बताया कि वह राजनीतिक दलों से अलग, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, ताकि नगर निगम की जनता के लिए स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकें। उनका विजन इस प्रकार है:1. भवन कर माफी: विधवा, तलाकशुदा, दिव्यांग, आविवाहित और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए भवन कर पूर्ण रूप से माफ किया जाएगा।2. कूड़ा निस्तारण शुल्क माफी: नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण शुल्क समाप्त किया जाएगा।3. निगम ढांचों का संचालन: नगर निगम द्वारा बनाए गए ढांचों का संचालन कर आय में वृद्धि की जाएगी।4. खाली भूमि का उपयोग: खाली पड़े भूखंडों पर नगर निगम मार्केट का निर्माण और साप्ताहिक बाजार शुरू किए जाएंगे।5. विज्ञापन से आय: शहर में अधिक विज्ञापन हेतु होर्डिंग पोल लगाए जाएंगे।6. रोजगार: स्वयं सहायता समूह के माध्यम से नए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।7. पार्किंग व्यवस्था: शहर में व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा दी जाएगी।8. मोहल्ला क्लीनिक: हर क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे।9. पशु कल्याण: आवारा और घायल पशुओं के इलाज के लिए एम्बुलेंस वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।10. सुंदर और स्वच्छ हल्द्वानी: एक स्वच्छ, सुंदर और शिक्षित हल्द्वानी बनाने के लिए व्यापक प्रयास।मनोज कुमार ने कहा कि वे जनता के विश्वास के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता उनके इस विजन का समर्थन करेगी।