उत्तराखण्ड
रामनगर : यूकेडी के महाधिवेशन में पत्रकार के साथ अभद्रता (वीडियो)
ब्रेकिंग न्यूज रामनगर – यूकेडी के 22वें द्विवार्षिक महाअधिवेशन मे कार्यकर्ताओ ने काटा हंगामा यूकेडी के कार्यकर्ताओं कि मंच पर अपनी पार्टी के नेताओं से केंद्रीय अध्यक्ष पद को लेकर हुई तीखी बहस और झड़प हो गईवही न्यूज को कवर रहे पत्रकार के साथ की भी यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने अभद्रता करके मोबाइल छीनकर वीडियो को डिलीट करके माइक आईडी भी छीनी पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता के मामले मे सभी पत्रकारों ने कोतवाली मे जाकर दी तहरीर





