उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- पटेल चौक में गणेश महोत्सव का शुभारंभ, सीनियर पीसीएस हरबीर सिंह ने किया बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग
पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी गणेश महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में भी इस बार गणेश महोत्सव में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। जगह-जगह गणपति महोत्सव मनाया जा रहा हैं, हल्द्वानी के पटेल चौक में स्थानीय व्यापारियों द्वारा गणपति महोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाया जा रहा है।
भगवान श्री गणेश की सबसे खूबसूरत प्रतिमा को यहां पर विराजमान किया गया है, जहां उनकी पूजा अर्चना पूरे रीति रिवाज के साथ की जा रही है, सीनियर पीसीएस अधिकारी एवं बाजपुर चीनी मिल के प्रबंधक हरबीर सिंह आज के मुख्य अतिथि रहे, इस दौरान उन्होंने भगवान श्री गणेश की आरती भी की, श्रद्धालुओं को अपने संबोधन में हरबीर सिंह ने कहा हिंदू संस्कृति में हर शुभ कार्य को करने से पहले भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना और उनका नाम लिया जाता है। ऐसे में वह हम सबके आराध्य है, जिनको सनातन संस्कृति में सर्वोच्च माना जाता है और गणपति महोत्सव के दौरान श्रद्धालु बड़े हर्ष उल्लास के साथ उनकी पूजा अर्चना करते है।