उत्तराखण्ड
इस जिले में टिकैत ने निकाली तिरंगा यात्री, खोली मोदी सरकार की पोल
ऊधमसिंहनगर जिले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाली। इससे वह पहले नानकमत्ता में गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने गये। फिर काशीपुर पहुंचे। टिकैत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अब सोने की जगह रोटी का व्यापार करना चाहती हैए जिसके लिए दो कंपनियां भी नियुक्त कर दी गई हैं। यह किसानों के ही अनाज का सौदा करेंगे और मंहगे दामों पर हमें ही रोटी देंगे।
भाकियू के प्रवक्ता ने कहा कि अब हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। सरकार ने गलत जगह पेंच फंसाया है जो किसान अपनी जमीन का एक टुकड़ा अपने भाई को नहीं देता क्या वह सरकार को अपनी जमीन सौंप देगा। उन्होंने कहा कि रामपुर में बड़े पैमाने पर गेहूं खरीद में घोटाला हुआ है। पीएम मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे किसानों को फायदा पहुंचाएंगे। किसानों को भी छोटे और बड़े में बांट रहे हैं। किसान एक होता है कोई छोटा कोई बड़ा नहीं होता है।