उत्तराखण्ड
नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से पाँच लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस।
Haldwani news महिला ने एक व्यक्ति पर नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में ईको टाउन, डहरिया निवासी कंवलजीत कौर पत्नी हरजीत कौर ने कहा है कि कुछ माह पूर्व उसे चारू चन्द्र जोशी नामक सख्श का फोन आया।
फोन पर उसने स्वयं को प्रशासनिक अधिकारी बताया और कहा कि वह सरकारी नौकरी लगवा सकता है। इस पर महिला झांसे में आ गई। महिला का आरोप है कि फोन करने वाले सख्श ने उससे नौकरी के ऐवज में पांच लाख की डिमांड की। इस पर उसने अलग-अलग किश्तों में चारू चन्द्र जोशी को यह रकम उपलब्ध करा दी। लेकिन इसके बाद उसे नौकरी नहीं मिली। नौकरी दिलाने की बात पर आरोपित टालामटोली कर रहा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।