Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज की मेस में घटिया भोजन फिर सवालों के घेरे में, छोले की सब्जी में निकले कीड़े(वीडियो)

Ad

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज की मेस एक बार फिर विवादों में आ गई है। ताज़ा मामले में एमबीबीएस द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों को परोसे गए भोजन में कीड़े पाए गए। मंगलवार दोपहर की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे कॉलेज प्रशासन और मेस प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।छात्रों का आरोप है कि उन्हें परोसी गई छोले की सब्जी में स्पष्ट रूप से कीड़े नजर आए। जैसे ही यह बात फैली, कई छात्रों ने खाना छोड़ दिया और मेस व्यवस्था के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की। मेस संचालक मोहित गुप्ता का कहना है कि छोले को पकाने से पहले अच्छी तरह धोया गया था और उस समय कीड़े नहीं दिखे। शिकायत मिलते ही तुरंत सब्जी परोसना बंद कर दाल तैयार करवाई गई।गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में भी मेस में बासी भोजन और एक्सपायरी डेट के चावल व मसालों के इस्तेमाल का मामला सामने आया था। उस समय भी छात्रों ने विरोध जताया था, मगर सुधार के दावे धरातल पर नहीं उतर पाए।कॉलेज के वित्त नियंत्रक एसपी सिंह ने बताया कि मेस संचालन के लिए नई टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब तक नौ निविदाएं प्राप्त हुई हैं, जिनका मूल्यांकन जारी है। एक सप्ताह के भीतर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और मई से नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। छात्रों की मांग है कि जब तक नई व्यवस्था लागू नहीं होती, तब तक मौजूदा मेस पर विशेष निगरानी रखी जाए और गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]