उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- वन पंचायत की जमीन कब्जाने में जुटे भू-माफिया, हरकत में आया प्रशासन…
हल्द्वानी में इन दिनों भू-माफिया जमीनों पर तेजी से कब्जा करते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला है रानीबाग क्षेत्र का जहां पर भू-माफियाओं द्वारा वन पंचायत की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था, जिसकी शिकायत नैनीताल एसडीएम प्रतीक जैन को मिली, उसके बाद प्रतीक जैन ने फोन से जानकारी देते बताया कि वन पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला संज्ञान में आया है।
इस संबंध में पटवारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं और जो भी तथ्य इस जांच में सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन पूरी सख्ती से कार्रवाई करने की बात कह रहा है, हम आपको बता दें कि हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में वन पंचायत हो या अन्य जमीनों पर भू-माफिया तेजी के साथ कब्जा करते हुए नजर आ रहें हैं, भू-माफिया बेखौफ होने के साथ साथ राजनीतिक संरक्षण पाकर जमीन पर कब्जा करने का काम कर रहें हैं।