उत्तराखण्ड
देवभूमि के पर्वतीय जिलों में एसडीआरएफ बनी देवदूत… देखिए हैरतअंगेज रेस्क्यू का वीडियो।
पहाड़ो में इन दिनों एक तरफ आफत बरस रही है, तो वहीं दूसरी तरफ उस आफत से निपटने के लिए एसडीआरएफ पूरी तरीके से मुस्तैद है, उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में एसडीआरएफ की टीम लगातार अपने काम को अंजाम दे रही है।
पर्वतीय जिलों में लगातार बारिश होने के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, साथ ही बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिल रही है। विपरीत परिस्थितियों में एसडीआरएफ के जवानों द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्य किया जाता है।
पिथौरागढ़ के कुलगाड़ में वैकल्पिक बनाए गए पुल पर ग्रामीणों द्वारा प्रयोग में नहीं लाया गया, क्योंकि उस पुल से नदी पार करना खतरे से खाली नहीं था। जिसके बाद ग्रामीणों ने एसडीआरएफ का सहयोग मांगा, एसडीआरएफ द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा रोप के माध्यम से समस्त ग्रामीणों को सकुशल नदी पार कराई गई।
एसडीआरएफ के जवानों द्वारा अपनी जान जोखिम में डाल रेस्क्यू किया जाता है, जिसमें वह विपरीत परिस्थितियों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सही सलामत निकालना ही उनका कर्तव्य है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में एसडीआरएफ द्वारा हमेशा विपरीत परिस्थितियों को चुनौती बना कर कार्य किया जाता रहा है।