उत्तराखण्ड
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प, ऋषिकेश घूमने आए 71 पर्यटक पाए गए संक्रमित।
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज होने लगी है। वहीं ऋषिकेश भी कोरोना संक्रमण से अछूती नहीं है। ऋषिकेश में करीब 71 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 9 स्थानीय लोग भी संक्रमित मिले हैं। जिसको लेकर स्वास्थ महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, वीकेंड पर ऋषिकेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में घूमने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे।
अधिकतर पर्यटक पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र स्थित कैंपों में रहने पहुंचे है। जिनका कोविड सैंपल भी लिया गया, जिसकी रिपोर्ट कल देर शाम आई है। जिसमें कई पर्यटक पॉजिटिव निकले हैं। जिन पर्यटकों में कोरोना की पुष्टि हुई है, वे दिल्ली, हरियाणा, मोदीनगर, पंजाब आदि स्थानों से ऋषिकेश घूमने पहुंचे थे। पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के कोविड इंचार्ज राजीव कुमार ने बताया कि 71 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
साथ ही 9 स्थानीय लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है कुल मिलाकर 80 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, पर्यटकों के संपर्क में आए लोगों को ट्रैस किया जा रहा है। जिससे उन्हें आइसोलेट किया जा सके। बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस मिलने पर लोगों में काफी खौफ है।