उत्तराखण्ड
आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जनता का विश्वास व जीतेगी रण : रणजीत
आगमी तीन सितंबर से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा खटीमा विधानसभा से शुरू हो रही है, जिसको लेकर तराई नहीं और नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों वाले विधानसभाओं में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ परिवर्तन रैली को लेकर एक बैठक की।
हरीश रावत ने कहा कि इस रैली के जरिए कांग्रेस भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंदर सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है। ऐसे में परिवर्तन यात्रा के जरिए कांग्रेस भाजपा सरकार के काले कारनामों को जनता के बीच लाएगी। जिसकी शुरुआत तीन सितंबर से खटीमा विधानसभा से हो रही है और चार सितंबर को लालकुआं में परिवर्तन यात्रा पहुंचेगी , ऐसे में अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता परिवर्तन यात्रा को सफल बनाएं।
रणजीत रावत ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के अंदर लूट मचा रखी है, बिजली, पानी के दाम बढ़ाकर आम आदमी की जेब ढीली हो रही है, तो वहीं प्रदेश के अंदर बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और युवा पलायन को मजबूर है। ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सत्ता में वापसी तय है।