Connect with us

उत्तराखण्ड

केंद्रीय राज्य मंत्री के रथ यात्रा रही चर्चाओं में, आख़िर लालकुआं विधायक की क्यों होने लगी किरकिरी (वीडियो)

केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लालकुआं के विधायक नवीन विधायक कुछ ऐसा कर बैठे जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया से लेकर उन्ही के क्षेत्र में जमकर किरकिरी हो रही है।

हम आपको बता दें कि बुधवार को लालकुआं में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा चल रही थी, रथ में अपना चेहरा आगे दिखाने और प्रोटोकॉल का हवाला देकर भाजपा के विधायक नवीन दुम्का ने केंद्रीय राज्य मंत्री के बगल में खड़े पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी को कोहनी मारकर पीछे करने की खूब कोशिश की जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

ऐसे में विधायक नवीन दुम्का की खूब किरकिरी हो रही है, लालकुआं विधायक नवीन दुम्का प्रोटोकॉल का हवाला देकर खुद को रथ में सबसे आगे दिखाने की होड़ में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी को कोहनी मारकर अनुशासनहीनता दिखाई, जबकि वह खुद अनुशासन की बात करते हैं, लंबे समय से पार्टी के विभिन्न पदों पर रहने के साथ ही भाजपा के लालकुआं से विधायक भी हैं। लेकिन इन साढ़े चार सालों में क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने कोई ऐसा बड़ा कार्य नहीं किया जिससे जनता का विश्वास व दोबारा से पा सके, चाहे वह विजयपुर गांव में पुल बनाने की बात हो या हल्दूचौड़ उसके आसपास के क्षेत्र में किसानों को हाथियों के आतंक से बचाने का हो, दोनों ही मामलों में वह किसानों और गांव वालों को उल्टा जवाब देते हुए पाए गए हैं।

ऐसे में बुधवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रथ में जिस तरह की अनुशासनहीनता भाजपा के विधायक नवीन दुम्का ने दिखाई उससे क्षेत्र में उनकी जमकर किरकिरी हो रही है, रथ में विधायक के साथ ही अन्य बड़े नेताओं के लिये काफी जगह बनाई गई थी,ताकि अजय भट्ट के साथ क्षेत्र के सभी बड़े नेता रथ पर आ सके लेकिन विधायक नवीन दुमका सिर्फ अपनी जगह बनाना चाहते थे, क्योंकि आने वाले 2022 में विधानसभा चुनाव है केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से वह खुद की भी ब्रांडिंग करने में लगे थे इसलिए उन्होंने अपने बगल में खड़े पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी को कोहनी मारी ताकि वह किनारे हट जाए भाजपा संगठन के अंदर अनुशासन की तो बातें बहुत होती हैं, लेकिन केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के सामने हुई हरकत पर भाजपा लालकुआं संगठन के अंदर काफी चर्चा चल रही है, क्या ऐसे विधायक को भाजपा दोबारा विधानसभा का टिकट देगी…? जिनके द्वारा सार्वजनिक तौर पर पार्टी की किरकिरी करवाई जा रही है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]