उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने फुटपाथ पर निराश्रित महिलाओं को पहुंचाया सुरक्षित स्थान…
Haldwani news हल्द्वानी में जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में निराश्रित सड़क किनारे बैठे महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर रखने का अभियान चलाया गया, सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा चलाए गए इस अभियान में प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन और शहर कोतवाल हरेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने रोडवेज बस स्टेशन और उसके आसपास सड़क किनारे बने फुटपाथों पर निराश्रित बैठी कुछ महिलाओं को वृद्धाश्रम भेजा गया, जिससे महिलाओं की सुरक्षा की जा सके, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि हल्द्वानी शहर के तमाम फुटपाथ और सड़क के किनारे कुछ निराश्रित महिलाएं बैठी रहती हैं,
ऐसे में कोई अनहोनी घटना ना हो, उनको पूरी सुरक्षा मिले, जिसको ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा निराश्रित महिलाओं को सुरक्षित स्थानों जैसे वृद्ध आश्रम या वन स्टॉप सेंटर जैसी जगहों पर भेजा जा रहा है।