उत्तराखण्ड
कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल बाटकर तनुजा कर रही जनसेवा…
शहर में लगातार ठंड का प्रकोप जारी है और पारा लगातार गिरता जा रहा है जगह-जगह पर लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बच रहे हैं ऐसे में हल्द्वानी शहर के अंदर हर जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाली सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था फुटपाथ, रोडवेज बस स्टेशन, मंगल पड़ाव, महिला हॉस्पिटल सहित अन्य जगहों पर खुले आसमान के नीचे सोने वाले जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटने में लगी हुई है,
संस्था की अध्यक्ष तनुजा जोशी और उनके सहयोगी निस्वार्थ भाव से इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटकर राहत देने का काम कर रही हैं तनुजा जोशी ने कहा कि रोडवेज बस स्टेशन, सड़क के किनारे फुटपाथ महिला हॉस्पिटल मंगल पढ़ाव समेत कई अन्य सी जगह है जहां पर लोग खुले आसमान के नीचे या टिन सेट के पास सोते हुए नजर आ रहे थे जिनमें से कई रिक्शा चालक भी हैं तो कोई दैनिक मजदूरी का काम करते हैं ऐसे में उनको कंबल बांटकर ठंड से बचाने का काम उनकी संस्था के द्वारा किया गया है,
उनकी संस्था हर समय हर जरूरतमंद लोगों की मदद करने को आगे आती है कोविड-19 में भी सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था ने बढ़ चढ़कर जरूरतमंद लोगों को राशन बांटने का भी काम किया और अब कड़ाके के ठंड में जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटकर उनकी मदद कर रही हैं, वही इस दौरान
गौरव जोशी, विनय कुमार जोशी, अमित कुमार, मीमांशा आर्या, मींटू सैनी आदि लोग भी मौजूद रहे!