उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- पटवारी परीक्षा लीक मामले में विपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर लगाए यह आरोप…
Haldwani news प्रदेश में भर्ती परीक्षा लीक होना आम हो गया है। 8 जनवरी को पूरे राज्य भर में आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। इस मामले एसटीएफ ने हरिद्वार से 7 लोगों की गिरफ्तारी भी की है। वह इस पूरे मामले में विपक्ष सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह सब घोटाला और पेपर लीक सरकार की सरपरस्ती में हो रहे हैं। राज्य के युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है। नकल माफिया राज्य के अंदर हावी है, उनको सरकार और कानून का भय नहीं है।
इससे पहले भी uksssc भर्ती घोटाले में भी सरकार से हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग की गई थी, जिस पर सरकार ने अनदेखी की, जिसका नतीजा पटवारी भर्ती परीक्षा में देखने को मिला है और एक बार फिर से पटवारी भर्ती परीक्षा लीक हो गई है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी इस पूरे भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 


 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
									 
																							 
									 
																							


 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						