उत्तराखण्ड
धान खरीद को लेकर वन भूमि का फंसा पेच, जिलाधिकारी ने निकाला यह समाधान…
एक अक्टूबर से धान खरीद को लेकर कुमाऊं मंडल में सभी जगहों पर कांटे लगा दिए गए हैं, लेकिन हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में कई ऐसी वन भूमि है जहां पर किसानों की धान खरीद के लिए कांटे की व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते उनकी धान की तुलाई नहीं की जा रही है, ऐसे में आज गौलापार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किसानों के साथ पहुंचकर डीएम नैनीताल धीराज गर्भयाल से मुलाकात करते हुए, वन ग्रामों में कांटे लगाने की मांग की है।
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि किसान पहले ही अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है और ऐसे में उनके धान को ना खरीद कर, उसके साथ गलत किया जा रहा है। ऐसे में जल्द से जल्द कांटे नहीं लगे तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और किसान उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं डीएम नैनीताल ने कहा कि इस संबंध में एसडीएम हल्द्वानी के स्तर से एक कमेटी बनाई जाएगी जो कि इन क्षेत्रों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेगी, कि यहां पर धान की कितनी फसल हुई है और उसके अनुरूप कांटे लगाकर उनके धान की तुलाई की जाएगी।