उत्तराखण्ड
भाजपा के राज में कटोरा आ गया हाथ में : उपनलकर्मी
उपनल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अब सरकार के खिलाफ एक बार फिर से उग्र होकर, प्रदर्शन शुरू कर दिया है। तिकोनिया चौराहे के बुद्ध पार्क में उपनल कर्मचारियों ने आज हाथ में कटोरा लेते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
उपनल कर्मचारियों का कहना है कि भाजपा सरकार में अब उनके हाथों में कटोरा आ गया है, क्योंकि पिछले 15 सालों से वह लोग उपनल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, लेकिन सरकार उनको नियमित नहीं कर रही है, वही हाईकोर्ट द्वारा उपनल कर्मचारी को नियमित करने के आदेश के बावजूद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दे रखी है। ऐसे में उपनल कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है, उनको समान कार्य के अनुरूप समान वेतन नहीं दिया जा रहा है।
कोविड काल में उपनल कर्मचारियों ने पूरी मेहनत के साथ कोरोना के मरीजों की सेवा की थी, लेकिन उस सेवा का भी फल राज्य सरकार उनको नहीं दे रही है। ऐसे में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उपनल कर्मचारियों की मांगों को जल्द नहीं मांगा गया तो वह बृहद आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।