उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ ने की छापेमारी, मोबाइल, चरस समेत मिली लाखों की नगदी, जानिए पूरा मामला।
अल्मोड़ा जेल में आज एसटीएफ ने छापेमारी की कार्रवाई की है। लंबे समय से अल्मोड़ा जेल में बंदियों के द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के साथ थी नशीले पदार्थ का सेवन करने की जानकारी मिल रही थी।
इसके बाद एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल में कैदियों के पास से 3 मोबाइल फोन के साथ ही 60 ग्राम चरस बरामद की है। साथ ही एक लाख तीस हजार रुपये नकद बरामद किए।
वहीं जेल में मोबाइल फोन मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है, जेल के अंदर बंदियों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल के साथ ही चरस का सेवन किया जा रहा था, बड़ा सवाल उठता है कि आखिर जेल के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कैदियों द्वारा कैसे किया जा रहा था, ऐसे में जेल कर्मियों पर भी सवाल उठने लाजमी है। चरस के सेवन पर भी सवालिया निशान उठे हैं कि आखिर जेल के अंदर नशीला पदार्थ की तस्करी किसकी हाथों से हो रही है। फिलहाल अभी एसटीएफ की कार्यवाई जारी है।