उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- भूस्खलन से हवा में लटकी सड़क, शहर से दस गावों का टूटा सम्पर्क
Haldwani news- पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते बरसाती नाले और नदियां उफान पर हैं। नदियां उफान पर होने से नदियों के आसपास भूस्खलन जारी है। हल्द्वानी से जोड़ने वाले जमरानी मोटर मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, जमरानी मोटर मार्ग ध्वस्त होने से लगभग 10 गांव का संपर्क पूरी तरीके से टूट चुका है।
आपको बता दें जमरानी में गौला नदी से उपखनिज का चुगान किया जाता है, जिसमें स्थानीय लोगों के सैकड़ों की तादाद में आजीविका के लिए डंपर भी चलते हैं, आप देख सकते हैं किस तरीके से जमरानी मोटर मार्ग हवा में लटक गया है, क्योंकि सड़क के नीचे का मलवा भूस्खलन के जद में आने से नदी में समा गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लगभग 10 गांवों का संपर्क सीधे तौर पर टूट गया है, जिससे उनको आने वाले दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।