कुमाऊँ
साली के चक्कर में आपस में भिड़े दो साढू, अश्लील मैसेज भेजने का आरोप
साली के चक्कर में दो साढू भाई आपस में भिड़ गये। नौबत यहां तक आ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर घर के बाहर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। मामला उजगार होने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जानकारी के अनुसार कमलुवागांजा निवासी युवक ने हीरानगर पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी साढ़ू पर गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने व घर के बाहर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए मुखानी पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 21 अगस्त को उसके साढ़ू ने फोन पर गाली देना शुरू कर दिया। साढ़ू ने पीडि़त के छोटे भाई पर पत्नी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया।
इसके बाद दोनों पक्ष हीरानगर पुलिस चौकी पहुंचे। भेजे गए मैसेज की डिटेल देखने के बाद चौकी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी ने कोतवाल हल्द्वानी मनोज रतूड़ी को फोन पर सूचित किया कि सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी मैसेज अश्लीलता और धमकी भरा नहीं है। आपसी सहमति से तय किया गया कि पूरा वाकया पारिवारिक गलतपॅहमी का है। घर की बात बाहर न जाए इसलिए सभी बातें साढ़ू से चर्चा कर तय की गईं।
इसके बाद घर जाने के बाद रात 11 बजकर 25 मिनट पर साढ़ू ने फोन कर प्रेमपूर्वक हाल-चाल पूछा।घटनाक्रम पर चर्चा करने पर बताया कि कभी-कभी इस तरह का दौर आ जाता है। तहरीर में कहा कि बातों ही बातों में साढ़ू ने मिलने के लिए बुलाया। लेकिन रात होने से मना किया तो वह खुद ही घर आने की बात कहने लगे। आरोप है कि रात के करीब 12 बजे साढ़ू अपनी कार से घर के बाहर आए व गाड़ी खड़ी करके सिगरेट पीते हुए घर को देखने लगे। जब उन्हें कोई जवाब नहीं मिला तो दो राउंड फायरिंग की और चलते बने। जिससे घर में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
युवक ने आरोप लगाया है कि घटनाक्रम के बाद समस्त परिवार को जान का खतरा बढ़ गया है। कहा है कि यदि भविष्य में कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार साढ़ू को माना जाए। इसके साथ ही साढ़ू का शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया जाए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।