उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ में बादलों ने बरपाया कहर, कई मकान ध्वस्त
पिथौरागढ जिले में बादल फटने से भारी तबाही मची है। बताया जा रहा है कि धारचूला और नेपाल के गांव में एक साथ बादल फआ है। सबसे ज्यादा तबाही धारचूला में हुई है। बताया जा रहा है कि गांव के नौ लोग लापता हैं। जबकि कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। रात में ही गांव से भागकर ग्रामीणों ने सुरक्षित जगह पर भाग गए।
इधर बादल फटने की घटना से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व दल मौके को रवाना हो चुका है। उधर नेपाल के सिरबगड़ में बादल फटने से आए मलबे से काली नदी का प्रवाह रोक दिया। धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना के प्रशासनिक कार्यालय और कॉलोनी तक काली नदी का पानी जमा हो गया। कॉलोनी में रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने दहशत के साये में तीन मंजिला भवन की छत पर रात गुजारी। धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल तक पानी पहुंच गया। जुम्मा के खातपोली में दो महिलाएं औऱ जामुनी तोक में 6 से 7 लोग तक लापता बताए जा रहे हैं।