आध्यात्मिक
जागेश्वर धाम में भाजपा सांसद की अमानवीय हरकत से देवभूमि में उबाल…
विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में बीजेपी सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा तीर्थ पुरोहितों के साथ की गई गाली गलौज और अभद्रता का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, जागेश्वर से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल अपने समर्थकों के साथ इस मामले को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।
गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि सांसद द्वारा जिस तरह से विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में तीर्थ पुरोहितों के साथ गाली-गलौज व अभद्रता की गई है, उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां पर करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है, ऐसे में सांसद द्वारा की गई हरकत से उन करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। ऐसे में जागेश्वर धाम और पूरा उत्तराखंड इस पर कार्रवाई की मांग करता है।
वही जागेश्वर धाम में हुई तीर्थ पुरुषों के साथ अभद्रता और गाली गलौज के मामले में हल्द्वानी के अंदर भी कांग्रेस पार्टी सांसद धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, कांग्रेस पार्टी ने आज न्याय के देवता गोलज्यू के शरण में जाकर इस पूरे प्रकरण में इंसाफ करने की गुहार लगाई है। कांग्रेस नेता सुमित प्रदेश के नेतृत्व में आज बड़े पैमाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हीरा नगर स्थित गोलू देवता के मंदिर में बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गोलज्यू देवता के सामने शीश झुकाकर न्याय की मांग करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश का कहना है कि जागेश्वर धाम हिंदुओं की आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है, जहां पर श्रद्धालु अपनी मनोकामना और पूजा अर्चना करने आते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के बीजेपी आंवला सांसद ने जिस तरीके से कल तीन पुरुषों के साथ मंदिर परिसर में अपने अंग रक्षकों को लेकर गाली गलौज और अभद्रता दिखाई है। उससे उनकी मानसिकता साफ तौर से स्पष्ट हो रही है, कि हिंदू की रक्षक बनने वाली पार्टी भाजपा किसी भक्षक से कम नहीं है। कांग्रेस पार्टी राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करती है कि बीजेपी सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
हम आपको बता दें कि कल बीजेपी के यूपी से सांसद द्वारा अपने अंग रक्षकों के साथ जागेश्वर मंदिर परिसर में मौजूद तीर्थ पुरोहितों के साथ गाली गलौज और अभद्रता की गई थी, इसका वीडियो सोशल मीडिया से लेकर अन्य प्लेटफॉर्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बीजेपी सांसद से लेकर भाजपा की जमकर फजीहत हो रही है।