आध्यात्मिक
हल्द्वानी- श्रीराम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राज्य सरकार तैयार : बंशीधर तिवारी
अयोध्या में श्री राम मंदिर में होनी जा रहे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की 14 जनवरी उत्तरायणी पर्व से लेकर 22 जनवरी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक प्रदेश भर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिसके लिए संस्कृति विभाग द्वारा विस्तृत कार्य योजना बनाकर सभी संबंधित विभाग और सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए गए है जिसमे सार्वजनिक स्थल और घाटों पर स्वछता अभियान चलाना,
इसके अलावा कलस यात्रा निकालना, बच्चों के द्वारा भगवान राम के चरित्र पर निबंध,भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता करवाने के निर्देश दिए गए है इसके साथ ही सार्वजनिक मंदिरों में सफाई और दीपोत्सव मनाने के साथ ही जन सहभागिता करके इस उत्सव को मनाने के निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अधिकारियों को दिए गए हैं इसके लिए सभी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली जाएं। इस दौरान प्रदेश भर के सभी मंदिरों में श्रीराम भजन कीर्तन और पूजा पाठ के कार्यक्रम आयोजित होंगे, प्रमुख सभी घाटों पर आरती, राम भजन, कलश यात्रा, वॉल पेंटिंग, कार्यालयों में लाइटिंग और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा इसके साथ ही । 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे घोषित करने के भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए।
घर-घर जागरूकता अभियान चलाने को भी निर्देश…
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं और यह ऐसा अवसर है, जिसके लिए हमने वर्षों इंतजार किया। इसलिए यह कार्यक्रम सिर्फ सरकारी स्तर पर सीमित ना रहे इसके लिए घर-घर तक जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों को रामोत्सव मनाने का सुअवसर प्रदान किया है। भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के इस भव्य आयोजन को प्रदेश में दिव्य एवं गरिमा के साथ आयोजित किये जाने में सभी को सहयोगी बनना होगा।
इन मंदिर में भी होंगे भव्य कार्यक्रम….
देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर में राम भजन के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। पिथौरागढ़ में रामेश्वर और पंचेश्वर मंदिर में भव्य आयोजन किये जायेंगे। चम्पावत छतार स्थित राम मंदिर और शारदा घाट में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगाबागेश्वर में उत्तरायणी कौथिक में राम मंदिर थीम पर आधारित झांकिया निकाली जायेंगी। अल्मोड़ा में कटारमल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। चमोली में प्रयागों और पंचबद्री में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। नैनीताल में कैंची धाम और नेना देवी मंदिर में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।