उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- जनसुनवाई में कमिश्नर दीपक रावत ने किया ई-रिक्शा धोखाधड़ी समेत कई मामलों का तत्काल समाधान, फरियादियों के खिले चेहरे
हल्द्वानी में आयोजित जनसुनवाई में आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने विभिन्न मामलों को सुना। इस दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, सम्पर्क मार्ग जैसे मुद्दों पर शिकायतें आईं।एक प्रमुख मामला गांधीनगर निवासी दिव्यांग पिंटू सागर का था। उन्होंने शिकायत की कि सितम्बर 2023 में के के एंटरप्राइजेज से लिए गए ई-रिक्शा को मरम्मत के लिए देने पर एंटरप्राइजेज ने उसे किसी और को बेच दिया। यह रिक्शा पिंटू सागर की आय का एकमात्र स्रोत था, और उसके बिना उनके परिवार के भरण-पोषण का संकट आ गया। आयुक्त दीपक रावत ने दोनों पक्षों को बुलाकर इस मुद्दे का समाधान किया और एंटरप्राइजेज ने अपनी गलती मानते हुए पिंटू सागर को नया रिक्शा प्रदान किया। पिंटू सागर और उनके परिवार ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।इसके अतिरिक्त, राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में 69.77 लाख की लागत से हुए निर्माण में बरसात के बाद छत टपकने की शिकायत आई। आयुक्त ने निर्माण कार्यदाई संस्था एनपीसीसीएल को एक माह के अंदर मरम्मत करने और दो दिन तक छत में पानी भरकर उसकी जांच करने के निर्देश दिए।ज्ञानेश्वर कॉलोनी देवलचौड़ के निवासियों ने अपनी कॉलोनी के लिए 12 फीट के आवागमन मार्ग की मांग रखी, जो उनकी रजिस्ट्री में लिखा हुआ है, और इसे सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।