उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: कोतवाली में सूडानी युवक ने पुलिसकर्मियों से की बदतमीजी, मची अफरातफरी (वीडियो)
हल्द्वानी: शहर कोतवाली परिसर बुधवार को उस वक्त हड़कंप का केंद्र बन गया जब एक विदेशी युवक ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सूडान का रहने वाला यह युवक कोतवाली के भीतर अचानक आक्रामक हो गया पुलिस कर्मचारियों के साथ बतमीजी करते हुए उनको धक्का देकर ज़मीन पर गिरा दिया।
बताया जा रहा है कि दोपहर के समय दो से तीन सूडानी युवक कोतवाली के आसपास घूम रहे थे। इसी दौरान एक युवक की किसी स्थानीय व्यक्ति से कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसने अपना आपा खो दिया। युवक परिसर में जोर-जोर से चिल्लाने और विरोध करने लगा।
स्थिति बिगड़ती देख अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को किसी तरह काबू में किया और उसे बांधकर लॉकअप में बंद कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि युवक की पहचान कोम के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और हल्द्वानी घूमने आया हुआ था। पूछताछ में उसके सभी कागजात और वीज़ा वैध पाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा होने के कारण कूटनीतिक और कानूनी दृष्टिकोण से संयम बरता गया है। हालांकि युवक की गतिविधियों पर अब भी नजर रखी जा रही है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, युवक को एक नैनीताल रोड कॉलेज के पास टहलते हुए देखा गया।
कोतवाली में हुई इस अप्रत्याशित घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन समय रहते पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।





