उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- जमरानी में दिन-दहाड़े अवैध खनन का खेला जा रहा है खुला खेल, प्रशासन के आंखों में धूल झोंक करोड़ो की राजस्व चोरी (वीडियो)
हल्द्वानी- प्रशासन, पुलिस और वन विभाग भले ही अवैध खनन रोकने के लाख दावे जरूर करता हो लेकिन उसके नाक के नीचे अवैध खनन का खेल जारी है। जमरानी क्षेत्र में इन दिनों दिनदहाड़े लगातार अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है और करोड़ों के राजस्व की चोरी हो रही है।
लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है, आप देख सकते हैं किस तरीके से खनन कार्य में लिप्त गाड़ियां नदी से उपखनिज का उठान करके जा रही हैं, छोटे वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है, बिना किसी रोक-टोक के धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। प्रशासन, पुलिस और वन विभाग को इसकी कोई खबर नहीं है।
अवैध खनन का खेल बिना किसी राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण के नहीं हो सकता, क्योंकि जो भी खनन माफिया इस अवैध खनन में लिप्त हैं उनकी साथ-गाठ जरूर ऊपर तक होती हैं, वह उन्हीं के संरक्षण में अवैध खनन धड़ल्ले से करते हैं, इस ओर प्रशासन और पुलिस विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे सरकार को रोजाना लाखों-करोड़ों रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है।