उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्रदेश में गूंजा मंत्री प्रेम चंद्र का थप्पड़, यूकेडी ने फूंका पुतला, बोले मंत्री दें इस्तीफा…
Haldwani news ऋषिकेश में बीच सड़क में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा एक व्यक्ति को थप्पड़ मारे जाने के बाद हुए विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर अब पूरे प्रदेश में राजनीति रही है। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में यूकेडी ने राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का पुतला फूंका और उनके बर्खास्तगी की मांग की,
यूकेडी के प्रदेश महामंत्री सुशील उनियाल एवं वरिष्ठ नेता भुवन जोशी के नेतृत्व में यूकेडी ने पुतला फूंका। इस दौरान दोनों नेताओं ने बताया की कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सरेआम एक आम व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं, वह सिर्फ अपनी फरियाद लेकर बात कर रहा था। जिसमें वह काफी नाराज हो गए जबकि वह राज्य सरकार में मंत्री हैं, उनको फरियादी के ऊपर हाथ नहीं छोड़ना चाहिए था। उत्तराखंड राज्य जनआंदोलन से बना है, ऐसे में यहां की जन भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। यूकेडी ने इस पूरे मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद चंद्र अग्रवाल के इस्तीफे की मांग की।