उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- डिजिटल ट्रेनिंग लैब में डेटा साइंसटिस्ट अमित पांडे ने बीटेक के विद्यार्थियों को सिखाए विशेष गुर
Haldwani news डेटा साइंसटिस्ट अमित पांडे द्वारा डिजिटल ट्रेनिंग लैब कपिल कॉम्प्लेक्स मुखानी में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे अहम मुद्दों पर 3 घंटे का नि:शुल्क सेमिनार लिया गया, जिसमें विभिन्न वर्गो के लोग सम्मलित थे, विशेष तौर पर सेमिनार में बीटेक के छात्र थे, साथ ही बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत 8 से 10 वर्षीय डैप्लपर भी सम्मलित रहे।
मुखानी स्थित डिजिटल ट्रेनिंग लैब संस्थान का यह उद्देश्य रहा है कि विद्यार्थियों को सिर्फ उत्तीर्ण होने के लिए ना पढ़ाया जाय, साथ ही उनके कौशल, बौद्धिक विकास के अनुसार उनको नौकरी या स्टार्टअप के लिए भी परिपूर्ण तरीके सिखाए जाएं, संस्थापक गौरव पांडे ने बताया की डिजिटल ट्रेनिंग लैब में पढ़ाने वाले अध्यापकों का अनुभव 10 वर्ष से अधिक होना चाहिए, साथ ही उन्हे बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्य करने अनुभव हो।
डिजिटल ट्रेनिंग लैब प्रति माह एक निशुल्क परीक्षा करवाती है, जो की कॉप्यूटर साइंस से संबंधित होती है, प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के लिए 6 माह की ट्रेनिंग नि:शुल्क करवाई जाती है*