उत्तराखण्ड
कोतवाली हल्द्वानी के सामने पलटा फलों से भरा ट्रक, जानिए फिर हुआ क्या…
हल्द्वानी कोतवाली के सामने फलों से लदा एक ट्रक डिवाइडर से जा टकराया और सड़क पर पलट गया देखते-देखते आसपास अफरा-तफरी मच गई, मौके पर कोतवाली से पुलिस की टीम पहुंची और ट्रक में बैठे हुए ड्राइवर और चालक को बाहर निकाला और दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल भेज दिया।
जिसके बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू करने के लिए अपनी कवायद शुरू कर दी, कोतवाली के एसएसआई मंगल सिंह नेगी ने जानकारी देते बताया कि फलों से लदा हुआ ट्रक मुक्तेश्वर से हल्द्वानी मंडी की तरफ आ रहा था, अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर से जा टकराया, ट्रक सड़क पर पलट गया।
ट्रक में बैठे ड्राइवर और क्लीनर को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही यातायात को ठीक करने के लिए पुलिस ने क्रेन मंगवा दी और यातायात को सुचारू करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है।