उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: खाकी के खौफ में युवक ने निगला जहर, STH में जिंदगी और मौत के बीच जंग
हल्द्वानी: राजपुरा निवासी एक युवक ने पुलिस की कथित प्रताड़ना और लगातार दबाव से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत अब ठीक है।युवक की सास ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि राजपुर चौकी पुलिस ने युवक बबलू को 5 अक्टूबर को चोरी के शक में हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान मारपीट की थी। बाद में उसे छोड़ दिया गया, लेकिन 8 अक्टूबर को फिर से पुलिस ने उसे उठा लिया और दोबारा पीटा। परिजनों का कहना है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान साफ दिख रहे हैं।तहरीर में बताया गया कि 10 अक्टूबर को फिर से चौकी बुलाए जाने के फरमान से बबलू मानसिक दबाव में आ गया और इसी तनाव में उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत ठीक है। फिलहाल पुलिस ने सास की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है,एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने बताया मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।




