उत्तराखण्ड
हर की पैड़ी में भक्तों के साथ ही कार ने लगाई डुबकी, लोग हो गए हैरान, जानिए पूरा मामला (वीडियो)
इन दिनो लगातार पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश का असर अब हरिद्वार में भी देखने को मिल रहा है। हरिद्वार में हुई मूसलाधार बारिश में एक कार गंगा में बहती हुई हर की पैड़ी तक आ पहुंची। हरियाणा नंबर की ये कार है। जिस किसी ने भी गँगा के बीचोबीच इस कार को उफनते हुए देखा वो हैरान रह गया।
दरअसल हरिद्वार में सुखी नदी के पास एक कार खड़ी हुई थी। पहाडों में हो रही मूसलाधार बारिश से अचानक ही सुखी नदी में पानी आ गया। बताया जा रहा है कि पानी के बहाव में ये कार एक जगह पर स्थिर नहीं रह पाई और बहती हुई सुखी नदी से हर की पैड़ी तक आ पहुंची। हरियाणा के कुछ यात्री उत्तरी हरिद्वार में आकर ठहरे हुए थे उन्ही यात्रियों की ये कार है। गँगा नदी में बहती हुई कार को देखकर हर कोई हैरान है। प्रशासन द्वारा कार को गँगा नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।