कुमाऊँ
दहेज में 20 लाख व कार नहीं लायी तो मायके आकर पति बोला तलाक-तलाक-तलाक
काशीपुर में दहेज को लेकर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने के बाद में उसे तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने पति समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल निवासी कमर अली पुत्र मुन्ना खां ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसकी बेटी आलिया का निकाह 15 नवंबर 2018 को हैदराबाद के सिल्वर कैसल टोली चौकी युसूफ टेकरी निवासी मोहम्मद अताउल्लाह खां पुत्र असदुल्ला खां से हुआ था। निकाह के बाद उसकी बेटी को एक पुत्र भी पैदा हुआ। लेकिन आये दिन परिवार उसे दहेज के लिए उत्पीडऩ करने लगा। उसकी बेटी का शारीरिक व मानसिक उत्पीडऩ किया गया।
जुलाई 2020 में ससुरालियों ने उसकी बेटी कोद हेज में 20 लाख रुपए और कार की मांग को लेकर घर से बाहर निकाल दिया। इसे बाद विगत पांच अगस्त को अताउल्लाह व उसका भाई उबयदुल्ला उसके घर काशीपुर आए और दहेज की मांग करने लगे। जब उसने दहेज देने में असमर्थता जताई तो उसकी बेटी को तलाक देने की धमकी देता हुआ चला गया। इसे बाद अगले दिन फिर आकर दहेज की मांग करने लगे। उन्होंने फिर असमर्थता जताई तो अताउल्लाह ने बेटी को तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद कमर अली ने पुलिस में तरहीर देकर न्याय की गुहार लगाई जिस पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।