उत्तराखण्ड
चमोली में घस्यारियों के साथ हुई बदसलूकी की आंच पहुंची हल्द्वानी, यूकेडी ने किया प्रदर्शन
Uttarakhand news चमोली के हेलांग में महिला घस्यारी के साथ हुई बदसलूकी का मामला पूरे प्रदेश में फैलता जा रहा है। हल्द्वानी में भी यूकेडी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी पर विरोध जताते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया, उन्होंने एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तत्काल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा की जो घास ला रही महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहे थे। यूकेडी नेताओं का कहना है कि यह राज्य महिलाओं ने बनाया है। और अपना मूलभूत अधिकार लेने के लिए भी महिलाओं के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। लिहाजा महिला घस्यारियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी घस्यारी महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।