कुमाऊँ
बागेश्वर में मकान पर गिरा वज्रपात, क्षतिग्रस्त मकान से ऐसे बची तीन जिदंगियां
बागेश्वर जिले में बारिश ने कहर मचाया है। अभी तक बारिश के चलते 9 मोटर मार्ग बंद हैं। बारिश में वज्रपात से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना के बाद प्रशासन का राहत व बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात कपकोट ब्लाक के बड़ी पन्याली में केदार सिंह पुत्र स्व. कुंवर सिंह के मकान में आकाशीय बिजली गिर गई। अचानक वज्रपात से उसका मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि मकान के अंदर तीन लोग सुरक्षित बच गए। वज्रपात उनके रसोई में गिरा था। वज्रपात गिरने से परिवार में हो-हल्ला मच गया।
अचानक वज्रपात होने के बाद मकान में आग लग गई। हादसे उनकी खाद्य सामग्री, बर्तन, गैस पकड़े आदि हजारों का सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है।