उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- एमबीपीजी छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन की अहम बैठक, लिए यह निर्णय
कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने आज पुलिस प्रशासन और छात्र संघ चुनाव लड़ने वाले छात्र नेताओं के साथ एक अहम बैठक की, इस दौरान पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन ने छात्र संघ चुनाव लड़ रहे छात्र नेताओं को कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है, उनकी जिम्मेदारी है।
ऐसे में छात्र नेता उनको पूरा सहयोग करें, कॉलेज द्वारा लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को पूरी ईमानदारी से पालन करना सभी छात्रों की जिम्मेदारी है, 24 दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी ने कहा कि किसी भी तरह से शहर में छात्र नेताओं द्वारा अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चुनाव वाले दिन नैनीताल रोड जीरो जोन रहेगा, पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, चुनाव संपन्न होने के बाद सभी प्रत्याशियों को उनके घर तक सुरक्षा के साथ भेजा जाएगा।