उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- ग्रामीण इलाकों के आंतरिक सड़कों के जरिए धड़ल्ले से हो रहा अवैध उपखनिज ढूलान, ऐसे खुली पोल
हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अवैध तरीके से डंपरों का संचालन हो रहा है। डंपरों में अवैध उपखनिज को भरकर एक जगह से दूसरे जगह बेचा जा रहा है। अवैध डंपरों का संचालन रिहायशी क्षेत्र गोविंदपुर गढ़वाल ग्राम सभा से होते हुए कमलुवागांजा की तरफ किया जा रहा है।
आंतरिक मार्गों का इस्तेमाल करके ओवरलोड अवैध उपखनिज को बेचा जा रहा है। आज सुबह एक मिट्टी से भरे डंपर का एक्सल टूट गया, जिसके चलते वह बीच सड़क में खड़ा हो गया। ऐसे में सुबह के समय स्कूल बसों का आगमन भी उसी रोड से होता है। जो पूरी तरह बाधित रहा, स्कूल बसें भी देर से पहुंची और बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी देर हुई। ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह से इस मामले की शिकायत भी की है। ठंड के दिनों में अक्सर अवैध तरीके से खनिज की तस्करी होती है। जिसके लिए आंतरिक सड़कों का इस्तेमाल किया जाता है।